काको . जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच 33 पर शुक्रवार की रात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मृतक टेहटा थाना क्षेत्र के कुमंडी गांव का रहने वाला कमलेश कुमार यादव (19 वर्ष) है. वहीं घायलों में कुमंडी गांव का ही सौरव कुमार तथा गुलशन कुमार शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का ससुराल काको थाना क्षेत्र के देवरथ गांव में है. शुक्रवार की रात वह अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर एक बारात में शामिल होने के बाद अपने ससुराल जा रहा था. रास्ते में बरबट्टा तथा हाजीपुर गांव के बीच एनएच 33 पर बाइक की पिकअप वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में कमलेश की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार कमलेश की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस घटना में शामिल पिकअप चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी काको थाने की पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार पिकअप चालक की पहचान की जा रही है. दोषी चालक को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है