जहानाबाद. जिले के धनौती गांव में धान की रोपनी के दौरान पैर फिसल कर आहर में गिरने के कारण एक युवती की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि धनौती गांव की मधु कुमारी (17) के खेत में रोपनी का कार्य चल रहा था. रोपनी के दौरान वहीं खेती की ओर गयी थी. वहीं पास में आहर है जिसमें इस समय काफी पानी भरा हुआ है. मधु का पैर फिसल जाने के कारण अचानक वह आहर में गिर गयी. जब तक आसपास के लोगों को पता चलता और लोग वहां पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने आने पर देखा कि मधु आहर में गिरी हुई है, तब उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अचानक हुए इस हादसे से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. पूरा परिवार रोने बिलखने लगा. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है