जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से स्कूल के लिए घर से निकली युवती के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में युवती के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि बीते 23 जून को उनकी बच्ची दाउदपुर हाइस्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आयी. अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन लड़की का कुछ भी पता नहीं चल पाया. सूचक ने पुलिस को बताया है कि 27 जून को आसपास के लोगों से पता चला कि उनकी बेटी को ककड़िया मठिया का रहने वाला युवक लेकर भाग गया है. युवती को भगाने में उनके पिता का भी हाथ है.
पार्ट्स दुकानदार का बाइक ले भागा चोर
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना से बीते दिन ऑटो पार्ट्स दुकानदार की बाइक चोरों ने गायब कर दिया. इस संदर्भ में गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत जगदर गांव निवासी ऑटो पार्ट्स विक्रेता श्रवण कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है