23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दूध पहुंचाने जा रहे युवक के साथ की मारपीट, केस दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप घर से दूध पहुंचाने जा रहे एक युवक समेत तीन लोगों को रंजिश में बदमाशों ने घेर कर मारपीट किया. इस संदर्भ में काको थाना क्षेत्र के बारा टोला कोठिया के रहने वाले वकील कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप घर से दूध पहुंचाने जा रहे एक युवक समेत तीन लोगों को रंजिश में बदमाशों ने घेर कर मारपीट किया. इस संदर्भ में काको थाना क्षेत्र के बारा टोला कोठिया के रहने वाले वकील कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि एक मई को रईस कुमार आशिक कुमार के साथ अपने घर से दूध पहुंचाने जहानाबाद जा रहे थे. इसी क्रम में हसौड़ापर के रहने वाले नीरज कुमार, रितिक कुमार व मेरे गांव के पप्पू यादव, संजय यादव समेत कई लोग हरवे-हथियार के साथ जहानाबाद जाने के क्रम में मुझे गांधी मैदान के पास जान मारने की नीयत से घेर लिया व सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे. इस दौरान पप्पू व नीरज ने मेरे कनपटी में पिस्टल सटा दिया. यह देखकर मेरे साथ रहे दोनों साथी मुझे छोड़ कर भाग गये. शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी लोगों ने मुझे मारते-पीटते हुए यमुना नदी के पास ईंट भट्ठा पर ले गये और सभी अभियुक्तों ने मिलकर रॉड, लाठी-डंडे व पत्थर से बेरहमी से मारपीट किया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया. अभियुक्त के साथ कई अज्ञात लोग भी थे जो विरोधी पक्ष के लोगों के साथ मिलकर गोली मार नदी में फेंकने की बात कर रहे थे लेकिन गनीमत यह रही कि सूचना मिलने के बाद परिजन मुझे खोजते हुए पहुंचे तो यह देखकर सभी अभियुक्त मुझे छोड़ कर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel