मखदुमपुर. टेहटा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपित को कुर्था बाजार मे छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व में कुर्था बाजार में पुलिस टीम पर हमला किया गया था जिसमें टेहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिस मामले पुलिस ने मुरारी कुमार को गिरफ्तार किया है.
ओवरलोड दो हाइवा के साथ चालक धराया
मखदुमपुर. शनिवार को टेहटा थाने की पुलिस ने एनएच 22 पर वाहन जांच अभियान चलाया जिसमें दो ओवरलोडेड हाइवा ट्रक को पकड़ा है. साथ ही दोनों ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दोनों हाईवा ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था जिसे झारखंड से लाया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है