जहानाबाद नगर
. पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों तथा हॉल्टों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा मिंटो शेड का निर्माण कराया गया था. हालांकि बीते शुक्रवार को पीजी रेलखंड के कोर्ट हॉल्ट पर बने मिंटो शेड गिर जाने से उससे दब कर चार लोग घायल हो गये जिसमें एक की जान चली गयी थी. इस हादसे से सबक लेते हुए रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों व हॉल्टों पर बने मिंटो शेड को तोड़ कर हटाने का कार्य आरंभ कर दिया है. कोर्ट हॉल्ट पर बने चार मिंटो शेड को तोड़ कर हटा दिया गया है. वहीं अन्य स्टेशनों व हॉल्टों पर बने मिंटो शेड को तोड़कर हटाने का कार्य किया जा रहा है ताकि भविष्य में फिर से कोई हादसा न हो जाये और आम यात्रियों की जान चली जाये. मालूम हो कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वैसे स्टेशनों व हॉल्टों पर मिंटो शेड का निर्माण कराया था जहां बड़ा यात्री शेड उपलब्ध नहीं था. वैसे स्थानों पर मिंटो शेड बनाया गया था ताकि सर्दी, गर्मी व बरसात के मौसम में यात्री मौसम की मार से बच सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है