21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ट्रेन किराया के साथ ही यात्री को मिलने वाली सुविधा में भी हो वृद्धि

लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लगने के बाद पहली जुलाई से ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो गया है. किराया में अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की हुई है.

जहानाबाद नगर. लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लगने के बाद पहली जुलाई से ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो गया है. किराया में अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की हुई है. लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गई है. उपनगरीय एवं सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू हुआ है. स्टेशनों पर नई किराया सूची को प्रदर्शित भी किया गया है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके. इसके पहले 2020 में रेलवे ने किराया बढ़ाया था. रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर बढ़ा हुआ किराया जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में लागू होगा. एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किमी एक पैसे की वृद्धि हुई है. बढ़ा हुआ किराया शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच एवं एसी विस्टाडोम आदि ट्रेनों में प्रभावी होगा. इनके वर्तमान मूल किराये में पांच सौ किमी के बाद प्रति किमी दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि लोकल यात्रियों पर इस वृद्धि का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके बाद भी यात्रियों का मानना है कि किराया में वृद्धि के साथ-साथ सुविधा भी बढ़नी चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक लोग ट्रेन से सफर कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel