21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पीजी रेलखंड पर फिर टला हादसा अवैध क्रॉसिंग से ट्रैक पर घुसी कार

पटना-गया रेलखंड पर रविवार को फिर एक हादसा टल गया. सेवनन के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार घुस गया. इसी दौरान उसी ट्रैक पर 63243 पटना-गया पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. ट्रेन चालक की नजर जैसे ही रेलवे ट्रैक पर कार पर पड़ी,

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर रविवार को फिर एक हादसा टल गया. सेवनन के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार घुस गया. इसी दौरान उसी ट्रैक पर 63243 पटना-गया पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. ट्रेन चालक की नजर जैसे ही रेलवे ट्रैक पर कार पर पड़ी, उसने सूझ-बूझ और तत्परता का परिचय देते हुए समय रहते ट्रेन को रोक दिया. हालांकि ट्रेन रुकते-रुकते कार तक पहुंच गयी. ट्रेन का अगला हिस्सा कार से सट गया, जिससे एक बार फिर हादसा होते-होते बच गया. पटना से गया जा रही डाउन लाइन पर पैसेंजर ट्रैन जैसे ही सेवनन में बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची. एक कार अवैध क्रॉसिंग के जरिए पटरी पार करने का प्रयास कर रहा था. कार चालक की नजर जैसे ही आ रही ट्रेन पर पड़ी वह ट्रैक पर ही कार रोक दिया. वहीं ट्रेन के चालक की नजर ट्रैक पर कार पर पड़ी तो उसने समय रहते ट्रेन को रोक दिया. हालांकि ट्रेन रुकते-रुकते कार तक पहुंच गयी जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा कार में सट गया, जिससे कार को आंशिक क्षति भी पहुंचा है. इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी गयी. हालांकि मौके पर आरपीएफ के पहुंचने से पूर्व ही कार चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. इस घटना के कारण लगभग 13 मिनट ट्रन रुकी रही. कार चालक के गाड़ी लेकर भाग जाने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि इस मामले में कार चालक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही कड़ौना में बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक सीमेंट लदा ट्रैक्टर का ट्राली फंस गया था जिसके कारण बड़ा हादसा टला था. साथ ही ट्रेन का परिचालन 45 मिनट तक बाधित रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel