22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ठगी की शिकार हुई वृद्धा, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज़

खुदौरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव में 65 वर्षीय ललिता देवी एक अज्ञात ठग के हाथों ठगी की शिकार हो गयी. इस संबंध में पीड़िता और उनके पुत्र ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायर है.

हुलासगंज . खुदौरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव में 65 वर्षीय ललिता देवी एक अज्ञात ठग के हाथों ठगी की शिकार हो गयी. इस संबंध में पीड़िता और उनके पुत्र ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायर है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब ललिता देवी जहानाबाद से दवा लेने के लिए हुलासगंज-जहानाबाद रोड के नहर पुल चौराहे पर बस पकड़ने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान हुलासगंज की दिशा से एक बाइक सवार युवक आया और महिला से जहानाबाद जाने की बात कहकर उन्हें बाइक पर बैठा लिया. कुछ दूरी तय करने के बाद युवक ने बाइक को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के प्रांगण में रोक दिया. उस समय स्कूल के समीप कोई व्यक्ति नहीं था. उसने महिला से कहा कि पंचायत के मुखिया जी ने 14 हजार रुपये देने के लिए कहा है, जिसके लिए एक सादा फोटो की आवश्यकता है. फोटो खींचने के बहाने उसने महिला के कान की बाली उतरवा ली और महिला का झोला यह कहकर अपने हाथ में ले लिया कि कनबाली रखकर उसमें गांठ बांधनी है. झोला में गांठ लगाने के बहाने युवक ने बाली को अपने जेब में रख लिया और महिला को यह कहकर वहीं रुकने को कहा कि वह हुलासगंज से एक फॉर्म लेकर आ रहा है, जिस पर दस्तखत कराना है, लेकिन इसके बाद वह युवक लौटकर नहीं आया. कुछ देर इंतजार करने के बाद ललिता देवी घर लौटीं और अपने पुत्र उपेंद्र शर्मा को घटना की जानकारी दी. उपेंद्र ने तुरंत पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार को घटना से अवगत कराया. मुखिया के साथ मां-बेटे दोनों हुलासगंज थाना पहुंचे और वहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं से सावधान रहने और किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel