जहानाबाद. जिले में बार-बार बदल रहे मौसम की मार से लोग मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. अभी हाल यह है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों में 65% मरीज मौसमी सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय शर्मा ने बताया कि इस मौसम में सबसे अधिक मरीज मौसमी और वायरल फीवर के ही इलाज करने के लिए आ रहे हैं. इनमें वायरल और सीजनली फीवर के अलावा सर्दी खांसी के मरीज होते हैं. अन्य मरीजों की संख्या इसके मुकाबले बहुत कम होती है. उन्होंने बताया कि इन दोनों कभी बारिश तो कभी गर्मी और फिर बारिश के बाद मौसम सुहाना होकर ठंडी हवाएं बहने लगती हैं जिसके कारण लोग जल्दी बीमारी के चपेट में आ जाते हैं. हालांकि यह सीजनली बुखार चार-पांच दिनों में ठीक हो जाता है. बार-बार मौसम बदलने का आलम यह है कि पहले एक पखवाडे तक भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा था और अब पिछले मंगलवार की रात से बारिश हो रही है. ऐसे में तापमान में 10 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गई है. भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को अचानक सुहावने मौसम से दो चार होना पड़ रहा है. इससे पहले भी बारिश और बदली से किसी दिन तापमान कम हो जाता था तो उसके अगले ही दिन सूर्य देव के प्रकोप से आसमान से तपिश भरी गर्मी कहर बरसने लगती थीं. बार-बार बदलते इस मौसम में लोग कभी गर्मी तो कभी सामान्य हवाए की मार झेल रहे हैं. इस तरह बदलते मौसम की मार से लोग बीमार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है