जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पंचमई गांव का रहने वाला जगदीश यादव (70 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक दवा खरीदने के लिए पटना जा रहा था. वह ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफाॅर्म नंबर एक से ट्रैक के माध्यम से प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर जा रहा था. इसी दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ट्रेन आ गयी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मृतक एक दिन पूर्व अपने पोता से मिलने उमराईबिगहा गया हुआ था, जहां से वह शनिवार को जहानाबाद पहुंचा था. जहानाबाद से वह दवा खरीदने के लिए पटना जा रहा था. पटना जाने के लिए वह कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन पर सवार होने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है