घोसी.नगर पंचायत के बेलई गांव में शनिवार की मध्य रात्रि एक किसान के खलिहान में लगे दो नेवारी के पुंज में असामाजिक तत्व के लोगों ने आग लगा दिया जिससे दोनों नेवारी के पुंज जल कर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि किसान व पूर्व मुखिया ललित यादव के घर में शादी समारोह था. उसी शादी समारोह में घर के सभी परिवार शनिवार की संध्या बारात चले गये थे, तभी शनिवार की रात असामाजिक तत्व के लोगों ने खलिहान में लगे दो नेवारी के पुंज में आग लगा दिया. आग की तेज लपट देख आसपास के ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग पर काबू न पाते देख इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन चालक ने अग्निशमन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने के 112 नंबर वाहन की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है