जहानाबाद सदर. शहरी क्षेत्र में सुबह होते ही बाजार में फुटपाथ दुकानदार जहां-तहां अपनी-अपनी दुकान सजा देते हैं जिसकी वजह से लोगों को बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. शहर के अस्पताल रोड, निचली रोड, शिवाजी पथ, सट्टी मोड़ समेत अन्य जगहों पर फुटपाथ दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही दुकान को सजा दिया जाता है और व्यवसाय शुरू कर दिया जा रहा है. सुबह में सबसे पहले सब्जी विक्रेताओं द्वारा यहां -वहां कब्जा जमा लिया जाता है और बाद में सड़क पर ही बैठकर सब्जी बिक्री करते रहते हैं. जब धूप उग जाता है तब फल विक्रेता भी ठेला पर फल की दुकान सजा देता है. उसके बाद फुटपाथी दुकानदारों द्वारा यहां- वहां ठेला पर सामान रखकर बिक्री किया जाता है, जिसकी वजह से सड़क की चौड़ाई कम जाती है. इस दौरान अगर कोई चार पहिया वाहन बाजार में प्रवेश करता है तो जाम लगता तय हो जाता है और जब एक बार जाम लग जाती है तब यह सिलसिला दिन भर चलता ही रहता है. बाजार में जाम लगने का सिलसिला इन दिनों रोजाना चल रही है और उसका खामियाजा पैदल चलने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. दुकानदार रहते हैं परेशान फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान सजा दिये जाने की वजह से मार्केट में संचालित दुकानदार परेशान रहते हैं. फुटपाथी दुकानदार सुबह में ही सड़क किनारे यहां- वहां दुकान को सजाए हुए रहते हैं. जब 9 बजे के करीब स्थानीय दुकानदार अपना दुकान का शटर खोलने आते हैं तब दुकान के आगे ही फुटपाथी दुकानदारों द्वारा दुकान लगाए रहता है जिसकी वजह से मार्केट में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुकान के आगे कोई भी दो पहिया चालक आता है तब पार्किंग नहीं कर पाता है. करण कि आगे फुटपाथ पर दुकान सजी रहती है जिसकी वजह से मोटरसाइकिल पार्किंग करने का भी स्थान नहीं मिल पाता है और लौट कर चला जाता है. वहीं पैदल आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे दुकानदारों में काफी असंतोष भी व्याप्त रहता है. कार्रवाई का नहीं दिखता है असर : आज से पांच महीना पहले जब सीओ द्वारा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था तब हड़कंप मच गई थी उस समय अंचल अधिकारी द्वारा कई फुटपाथी दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की थी और उसके सामान को सीज भी किया था, उस समय कुछ दिनों तक सड़क पर दुकान नहीं सज रही थी, लेकिन जैसे ही अभियान बंद हुआ, फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय शुरू कर दिया गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है