जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध विद्यालय के समीप संचालित एक मैरेज हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान साउंड नहीं बढ़ाने पर मैरेज हॉल के कर्मी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पूर्वी ऊंटा के रहने वाले रोशन कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 7 जून को मैरेज हॉल में साउंड बजाते समय अरवल जिले के कुर्था के रहने वाले संतोष कुमार, पटना के कंकड़बाग मुन्ना चौक के रहने वाले रजनीश मल्होत्रा के साथ 20 अज्ञात लोग साउंड का आवाज न बढ़ाने पर मारपीट शुरू कर दिया. इस क्रम में रजनीश मल्होत्रा एवं उसके रिश्तेदार दोस्तों ने गेट बंद करके मुझे और मेरे साथ काम कर रहे चार लोगों को बेल्ट और काड़ा से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि पूरी घटना मैरेज हॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है