जहानाबाद नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जून माह के दौरान विधिक जागरूकता शिविरों तथा विशेष दिवसों के अवसर पर जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को विधिक अधिकारों तथा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है. एक जून को सिकरिया पंचायत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा व राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी जानकारी दी जायेगी. अरविंद कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता, संजय कुमार सिंह, पीएलवी उपस्थित रहेंगे. आठ जून को रतनी पंचायत, रतनी फरीदपुर में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के सशक्तीकरण के लिए बीएसएलए की योजना तथा न्याय तक पहुंच और राष्ट्रीय लोक अदालत, जितेंद्र कुमार सक्सेना, पैनल अधिवक्ता, चंदन कुमार, पीएलवी शामिल रहेंगे. 14 जून प्रेक्षण गृह, जहानाबाद में बाल मित्र विधिक सेवा योजना बच्चों को विधिक सुरक्षा में सुजीत कुमार, पैनल अधिवक्ता, सुभाष कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है