जहानाबाद नगर
. विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर एवं स्वीप (मतदाता जागरूकता) अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य रूप से महिलाओं एवं युवतियों की भागीदारी को केंद्र में रखते हुए महिला मतदाताओं में मतदान के महत्व को लेकर व्यापक जनजागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखा गया. इस अवसर पर जीविका दीदियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका, एवं सहायिका की सक्रिय सहभागिता ने इस कार्यक्रम को जन-आंदोलन का रूप दिया. उन्होंने महिलाओं से संवाद किया, पर्यावरण संरक्षण एवं मतदान की महत्ता को लेकर प्रेरक संदेश दिए. विशेष रूप से रंगोली एवं मेहंदी जैसी पारंपरिक कलाओं के माध्यम से “एक वोट – एक जिम्मेदारी “, “स्वस्थ पर्यावरण – सशक्त लोकतंत्र ” जैसे नारों को उकेरा गया, जिसने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को गहराई से जोड़ा. प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी, बल्कि प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने और हर महिला को मतदाता के रूप में पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया गया.
महिलाओं ने पौधारोपण, मतदाता जागरूकता व सामाजिक भागीदारी को दर्शाते हुए अपनी कलाकृतियों में शानदार रचनात्मकता दिखाई. डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि रंगों और रचनात्मकता के माध्यम से जब संदेश दिया जाता है तो वह सीधे हृदय तक पहुंचता है. महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती की नींव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है