जहानाबाद नगर. जिले में भीषण गर्मी एवं लू की गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के हित में 20 जून तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाया गया है. शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण कार्य को अस्थायी रूप से स्थगित किया जाए. इस संबंध में डीएम द्वारा आदेश निर्गत किया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ निजी विद्यालय खुले हैं. इस संदर्भ में अलंकृता पाण्डेय, भाप्रसे जिला दण्डाधिकारी धारा 163 भा.ना.न्या.सं. के तहत जिला के सभी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 20 जून तक सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाती हूं. विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त आदेश की सूचना समस्त संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल प्रेषित कर अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है