कलेर/अरवल . शुक्रवार को देर रात पटना से डेहरी जा रहे बुलेट सवार युवक को हरदिया सोन नहर स्थित मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रही एक स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दिया जिससे बुलेट सवार युवक मौत की घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार डेहरी निवासी 26 वर्षीय बिट्टू कुमार पटना से अपने घर डेहरी जा रहा था वह जैसे ही सोन नहर स्थित हरदिया के पास पहुंचा तो एक स्कार्पियो मैं सामने से टक्कर मार दिया जिससे बुलेट सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 और मेहंदिया थाने को दिया इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मेहंदिया पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है