हुलासगंज. त्रिलोकीबिगहा गांव में मंगलवार को गोली चलने की घटना में एक दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चीरी पंचायत के मुखिया विपिन कुमार गांव के ही रामकिशोर यादव की मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मिलने और संवेदना प्रकट करने त्रिलोकीबिगहा पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक फायरिंग हुई, जिसमें गांव के दिव्यांग युवक विपिन कुमार यादव (32 वर्ष) को पेट में गोली लग गयी. मुखिया विपिन कुमार ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की, लेकिन गोली विपिन कुमार यादव को जा लगी. घायल युवक बोलने और सुनने में असमर्थ है. गंभीर स्थिति को देखते हुए मुखिया द्वारा उसे तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय काफी अफरातफरी मच गयी थी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की. हालांकि प्रारंभिक जांच में किसी प्रत्यक्षदर्शी द्वारा गोली चलाने की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल घायल युवक से पूछताछ के लिए एक विशेष टीम को पटना भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गोली किसने और क्यों चलाई. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना से जुड़ी कोई जानकारी देखी या सुनी है, तो वे सामने आएं और निष्पक्ष जांच में सहयोग करें. घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है