जहानाबाद नगर. जिले में गुरुवार से होमगार्ड की बहाली शुरू होगी. बहाली 12 जुलाई तक चलेगा. पहले पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली ली जायेगी, उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की बहाली होगी. 19 जून से 7 जुलाई तक पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली होगी, जबकि 8 से 12 जुलाई तक महिला अभ्यर्थियों की बहाली होगी. बहाली के दिन ही फिजिकल के बाद मेडिकल लिया जायेगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगा. पहले दिन 700 अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. जबकि दूसरे दिन से प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. पुलिस लाइन में होने वाले गृह रक्षक बहाली की तैयारी पूरी कर ली गई है बहाली को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने को लेकर डंदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सुबह 4 बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री आरंभ होगा. अलग-अलग बैच में अभ्यर्थियों की एंट्री कराया जायेगा तथा उन्हें अलग-अलग ग्रुप में ही दौड़ में शामिल कराया जाएगा. पहले दिन 700 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होंगे. पुलिस लाइन के मुख्य द्वार से अभ्यर्थियों की एंट्री कराए जाने के बाद पहले उनका रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. उसके बाद ही उन्हें दौड़ में शामिल होने का मौका मिलेगा. वहीं जिले में गृहरक्षकों के 317 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए 24090 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में 19160 पुरुष, 4981 महिला तथा दो थर्ड जेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. गृहरक्षक बहाली के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. पुलिस लाइन में गृहरक्षक बहाली के लिए दौड़ होगा. पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. जबकि महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी. उसके बाद सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा. मेडिकल में सफल होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है