अरवल. सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 बनियाबिगहा के समीप ट्रक और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप वैन पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद डायल 112 टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घायल दोनों व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान साधु रजक एवं बाबू राम के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है