23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कांग्रेस ने लगाया जनआक्रोश चौपाल

कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है. माइ-बहिन मान योजना के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जायेगी.

अरवल. कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है. माइ-बहिन मान योजना के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जायेगी. यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी. उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुधवार को नगर परिषद के वार्ड 17 न्यू अरवल में आयोजित जन आक्रोश चौपाल में कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव देश की महिलाओं के अधिकार और सशक्तीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. देश में इस योजना की शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस ने की थी. दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार ने 2008 में लाडली योजना शुरू किया था. जिसके तहत बेटी के जन्म के समय 36 हजार रुपये और कक्षा एक से 12 तक पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी. 12वीं कक्षा पूरी करने पर खाते में 1 लाख रुपये का मैच्युरिटी अमाउंट सीधे आ जाता था. कांग्रेस पार्टी यह वचन देती है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही माई बहिन मान योजना के तहत हर पात्र बहन और बेटी के खाते में 2500 रुपये प्रति माह की राशि ट्रांसफर की जाएगी. कांग्रेस बिहार की बहनों और बेटियों की ज़िंदगी में मुस्कान लाना चाहती है. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ खुर्शीद आलम थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel