25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अलगना मोड़-एसएस कॉलेज पथ का निर्माण शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाएं अब धरातल पर उतरने लगा है.

जहानाबाद नगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाएं अब धरातल पर उतरने लगा है. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अलगना मोड़ से एसएस कॉलेज तक सड़क निर्माण की घोषणा किया गया था. घोषणा और मंत्री परिषद से की गयी स्वीकृति के बाद सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. निर्माण एजेंसी द्वारा फिलहाल पूर्व से बने सड़क को तोड़ कर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है. अलगना मोड़ एनएच 110 से एसएस कॉलेज तक सड़क का निर्माण 251.40 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इस सड़क के निर्माण हो जाने से जहां यातायात सुलभ होगा, वहीं विशेष कर शिक्षण संस्थानों तक जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. उक्त मार्ग में कई शिक्षण संस्थान अवस्थित हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं. फिलहाल जर्जर सड़क से गुजरने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अलगना मोड़ से एसएस कॉलेज तक सड़क का निर्माण हो जाने से विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा परिचालित वाहनों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी. इन वाहनों से विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों को भी काफी राहत मिलेगा. फिलहाल जर्जर सड़क होने के कारण वाहन पर सवार बच्चों को हमेशा दर्द की शिकायत रहती है. ऐसे में नयी सड़क के निर्माण हो जाने से परिचालन सुलभ होगा तथा बच्चों को होने वाली परेशानी दूर होगी. उक्त मार्ग पर जिले के कई प्रमुख शिक्षण संस्थान अवस्थित हैं. सीबीएसई बोर्ड के कई विद्यालय के साथ ही उच्च शिक्षा के भी कई संस्थान रहने से प्रतिदिन उक्त सड़क से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं का आवागमन लगा रहता है. वहीं शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न होने पर उक्त मार्ग से ही वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण हो जाने से शहरवासियों को भी काफी सहूलियत होगी. अप्रोच पथ निर्माण की भी होने लगी मांग : अलगना मोड़ से एसएस कॉलेज तक बनने वाली सड़क दरधा नदी में बने पुराने पुल से होकर गुजरती है. पुराने पुल के समीप ही करीब तीन करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण कराया गया है. हालांकि पुल निर्माण के बाद अप्रोच पथ का निर्माण नहीं होने से पुल बेकार पड़ा है. ऐसे में अब जबकि सड़क का नये सिरे से निर्माण कराया जा रहा है, तब स्थानीय लोगों की यह मांग भी जोर पकड़ने लगा है कि अप्रोच पथ का भी निर्माण कराया जाए, ताकि नई सड़क की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाए. नया सड़क दरधा नदी में बने नये पुल से होकर गुजरे, ताकि आवागमन और भी सुलभ हो जाए. पूर्व से बने पुल काफी जर्जर तथा नीचा होने के कारण बरसात के दिनों में जब दरधा नदी में पानी अधिक बढ़ जाता है, तब पुल के ऊपर से पानी गुजरने लगता है, जिसके बाद उक्त रास्ते से आवागमन बंद हो जाता है. ऐसे में नये पुल का अप्रोच पथ बन जाने से लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा और आवागमन भी सुविधाजनक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel