जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर कनौदी गांव के निकट सोमवार की शाम सड़क पर गिरे बालू से फिसल कर बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीसराय निवासी अभिषेक कुमार, अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ अपनी बाइक से किसी काम से मसौढ़ी गये थे. सोमवार की शाम वह अपनी पत्नी के साथ इस बाइक से मसौढ़ी से जहानाबाद अपने घर काजीसराय लौट रहे थे.
इसी बीच रास्ते में एनएच 22 पर जहानाबाद शहर के कनौदी गांव के निकट सड़क पर गिरे बालू पर उनकी बाइक फिसल गयी जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सड़क किनारे रखे बालू रखने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है