कलेर. हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे कई अपराधी घटनाओं में संलिप्त अपराधी ने पुलिस के दबाव में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि बहादुरपुर गांव का रहने वाला अंकित कुमार पिता रामदिन सिंह 29 वर्ष की उम्र में परासी थाना के अतिरिक्त सदर एससी एसटी थाना में कई संगीन मामलों में वह नामजद अभियुक्त था. उन्होंने बताया कि कुल 11 मामले में वह फरार चल रहा था व बहुत दिनों से न्यायालय एवं पुलिस को चकमा देकर हमेशा भागने में सफल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है