21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मलेरिया उन्मूलन के लिए माइकिंग वाहन को सीएस ने किया रवाना

प्रत्येक वर्ष के जून माह को एंटी मलेरिया मां के रूप में मनाया जाता है, ताकि मलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके. इस बीमारी का उन्मूलन किया जा सके जिसको लेकर सिविल सर्जन द्वारा मलेरिया उन्मूलन के प्रचार-प्रसार के लिए झंडा दिखाकर माइकिंग वाहन को रवाना किया गया,

हानाबाद नगर.

प्रत्येक वर्ष के जून माह को एंटी मलेरिया मां के रूप में मनाया जाता है, ताकि मलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके. इस बीमारी का उन्मूलन किया जा सके जिसको लेकर सिविल सर्जन द्वारा मलेरिया उन्मूलन के प्रचार-प्रसार के लिए झंडा दिखाकर माइकिंग वाहन को रवाना किया गया, जिसमें मलेरिया के बारे में बताया गया कि मलेरिया एक वेक्टर जनित बीमारी है जो कि फिमेल एनोफेल्स मॉस्क्विटो के काटने से होता है. मलेरिया के लक्षण ठंड, लगाना , कंपकपी, सिरदर्द, उलटी एवं चक्कर आना, तेज बुखार एवं अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना. ऐसा प्रतिदिन, एक दिन बीच करके या निश्चित अंतराल के बाद होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण हैं. ध्यान दें घर के आसपास बने गड्ढे नालियों में बेकार पड़े खाली डिब्बा, पानी की टंकियां, गमलों, टायर-ट्यूब में पानी एकत्रित न होने दें. जमे हुए पानी में मिट्टी तेल की कुछ बूंदे अवश्य डालें. सोते समय मच्छर भगाने वाली क्रीम, अगरबत्ती का प्रयोग करें. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मलेरिया जांच के लिए कीट उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार निशिकांत, दीक्षा कुमारी, डॉ मांडवी सिंह, डॉ अंशु कुमारी, डॉ कल्पना भारती, डॉ शिप्रा सुमन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel