जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एनएच किनारे खड़ी ट्रक के डीजल टैंक से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के डीजल की चोरी कर ली. इस संदर्भ में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लौकाबिगहा के रहने वाले ट्रक चालक राकेश यादव के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इंदरपुर के रहने वाले ओमप्रकाश शर्मा का ट्रक चलाते हैं. 17 जून को रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी में काम करवा रहा था. देर होने के कारण एवं काम पूरा नहीं होने की वजह से ट्रक को दुकान के पास रोकना पड़ा. रात में गाड़ी के केबिन में सोया था. इसी दौरान पार्ट्स दुकान के समीप खड़ी ट्रक से अज्ञात चोरों ने करीब 24000 रुपए के 250 लीटर डीजल की चोरी कर ली. शिकायतकर्ता ने बताया है कि चोरी की घटना आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी में कैद है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है