22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 18 बच्चों की दिया गया दिव्यांगता प्रमाणपत्र

मोदनगंज प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को दिव्यांगता पहचान एवं प्रमाणीकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. मोदनगंज प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को दिव्यांगता पहचान एवं प्रमाणीकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया. यह शिविर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा की गयी एक महत्वपूर्ण पहल रही. शिविर में कुल 18 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण कर नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये. साथ ही उनके अभिभावकों को यूडीआइडी पंजीकरण, सरकारी योजनाओं की जानकारी व आवश्यक परामर्श भी एक ही स्थल पर उपलब्ध कराया गया. शिविर का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक माला कुमारी के निर्देशन में किया गया. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बोर्ड ने बच्चों का परीक्षण कर प्रमाण-पत्र निर्गत किए. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बतौर नोडल पदाधिकारी समन्वय की जिम्मेदारी निभाई. आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां एवं विकास मित्रों ने लाभुक बच्चों को शिविर स्थल तक लाने में सराहनीय सहयोग किया. सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से चिकित्सकों की उपस्थिति और आवश्यक प्राथमिक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel