जहानाबाद नगर.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में ब्रजेश कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता कर्मचारी पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्रों एवं सभी हित धारकों आदि को नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से कि मैं कभी भी ध्रूमपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा व अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया करूंगा. अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखूंगा और अपने सहयोगी को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा कि शपथ दिलाई. इस अवसर पर शपथ लेने में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सतीश प्रसाद देव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अरुण कुमार शर्मा 1, नीरज कुमार 1 , एनायत करीम राजेश पांडे, निहारिका ,कुमार कौशल किशोर, विशाल कुमार, संजय कुमार सिन्हा ,पुष्पांजलि कुमारी, सचिव रंजीत कुमार,एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कौशलेंद्र कुमार शुक्ला, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनीष कुमार, अंकित राजन मुंशीफ एवं आलोक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा प्रशिक्षु दंडाकारी , प्रधान लिपिक पंकज प्रसाद, राहुल कुमार नाजीर एवं सभी व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण विधिज्ञ संघ अध्यक्ष गिरजानंद प्रसाद, सचिव अवधेश कुमार, लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल पदाधिकारी अजीत कुमार, राजीव कुमार, बैजनाथ शरण, पैनल बिंदु भूषण प्रसाद, रमेश कुमार सिन्हा ,रीता कुमारी सक्सेना ,राकेश कुमार शर्मा, सुजीत कुमार आदि अन्य अधिवक्ता प्राधिकार कर्मि मनोज कुमार दास, सुजीत कुमार, दीनानाथ कुमार,मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, अधिकार मित्र शशि भूषण कुमार सिन्हा ,विमल कुमार ,संजय पंडित, ,राकेश कुमार ,अरुण कुमार सिंह, वीर रतन प्रसाद संजय कुमार,आदि. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने आम जनों से अनुरोध किया है कि समाज को स्वस्थ एवं सुदृढ़ बनाने के लिए नशा मुक्ति भारत की कल्पना हम लोगों को करना चाहिए यह तभी संभव है जब हम सब और हमारे समाज के सभी लोग इसके परित्याग का संकल्प लें आम जनों को इसके लिए प्रेरित करें. प्राधिकार का निरंतर जागरूकता के माध्यम से यह अभियान चलाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से जुड़े जोखिम और परिवार समाज और पर्यावरण और इसके बूरे प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाया जा सके.
इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाली गई. जीएनएम स्कूल परिसर से निकाली गई रैली में छात्राओं ने लोगों से तंबाकू का उपयोग नहीं करने की अपील किया. एनसीडीओ डॉ अजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया.रैली में शामिल जीएनएम की छात्राओं ने लोगों को तंबाकू का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है