जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जहानाबाद जिले में सभी बीएलओ घर-घर दस्तक देकर प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण करने लगे हैं. एक जुलाई को घोसी विधानसभा क्षेत्र (217) के कुर्रे पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 201 एवं 203 पर घर-घर जाकर संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी एवं अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस जनजागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के बीएलओ वीरेश कुमार विभूति एवं दीपक कुमार द्वारा घर-घर जाकर प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म (नि:शुल्क प्रपत्र) वितरित किया गया. इस अवसर पर मतदाताओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया, उसमें दी जाने वाली जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई. बीडीओ द्वारा उपस्थित नागरिकों से अपील की गई कि वे समय रहते अपने प्रपत्र भरकर बीएलओ को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में यथासमय दर्ज किया जा सके. यह भी जानकारी दी गई कि 01 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है