अरवल. शहर में संचालित किये जाने वाले आवासीय होटल और रेस्टोरेंटों की सुरक्षा के मुद्देनजर अनुमंडल पुलिस द्वारा अधिकारी कृति कमल के द्वारा शनिवार की शनिवार की रात में निरीक्षण किया गया. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि इस दौरान होटल के यात्रियों के ठहरने वाले रजिस्टर का गठन निरीक्षण किया गया एवं ठहरने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड की सत्यापन की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई होटलों के संचालक को शक्ति से हिदायत दी गयी की यदि रात्रि में आपके होटल में कोई व्यक्ति रुकता है तो उसका आधार कार्ड जरूर प्राप्त करें. अगर किसी भी व्यक्ति पर संदेह होता है तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कई तरह कदम उठाए गए हैं. ताकि किसी भी तरह से किसी प्रकार की अनहोनी घटना करने या इसकी सोच रखने वाले लोगों को हर हाल में नाकाम किया जा सके. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कमरों की भी तलाशी ली गई एवं संदेहास्पद स्थिति में देखे जाने वाले वस्तुओं की गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि जो व्यक्ति भी कमरा भाड़े पर लेता है उसे यह सुनिश्चित कर लें कि वह कहां से आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है