जहानाबाद. जहानाबाद-बिहारशरीफ राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर जहानाबाद जिले के काको थाना अंतर्गत बरबट्टा गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक बरबट्टा गांव निवासी रामेश्वर यादव (70 वर्ष) जो पेशे से किसान थे. वह अपने गांव की सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जहानाबाद-बिहारशरीफ राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को बरबट्टा गांव के समीप ही जाम कर दिया. बताया जाता है कि 70 वर्षीय किसान रामाश्रय यादव उर्फ विधायक सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान वहां से पार कर रहे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उक्त वृद्ध किसान की मौत हो गयी, जिसके बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गये और एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिए जाने से सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लम्बी कतार लग गई, जिसमें काफी लोग फंसे रहे. घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क को जाम रखा. ग्रामीणों का कहना है कि अनियंत्रित बाइक सवार ने इस घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने एक बाइक को भी जब्त कर पुलिस के हवाले किया है. हालांकि बाइक चलाक का पता नहीं है शायद वह फरार हो गया है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर काको थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया और बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी नियमों के अनुसार मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. इसलिए वे लोग लाश के पोस्टमार्टम में सहयोग करें. काफी समझाने-बुझाने और पुलिस द्वारा मशक्कत किये जाने के बाद ग्रामीण माने और उन्होंने सड़क जाम को समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. इस संबंध में काको थाना प्रभारी ने बताया कि बरबट्टा के समीप सड़क पार कर रहे एक वृद्ध की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने एक बाइक को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बाइक के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है और उसके चालक की भी खोज की जा रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में वाहनों की तेज रफ्तार के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें कभी किसी मासूम की जान चली जाती है तो कभी बड़ी संख्या में लोग घायल होकर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे होते हैं. जिले में जब से नया राष्ट्रीय राजमार्ग और शहरी क्षेत्र का बाइपास बना है, तब से दुर्घटना की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है