जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान पत्र की तेज़ और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया लागू की है. इस नयी प्रक्रिया के तहत, मतदाता सूची में नये नामांकन अथवा किसी मौजूदा मतदाता की जानकारी में परिवर्तन के 15 दिनों के अंदर इपिक वितरित किया जायेगा. यह पहल मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी के निर्देशन में मतदाताओं की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है. नई प्रणाली के अंतर्गत ईपिक के निर्माण से लेकर उसके डाक विभाग के माध्यम से मतदाता तक पहुंचने तक की हर प्रक्रिया की रियल टाइम ट्रैकिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त, मतदाताओं को हर चरण की स्थिति की सूचना एसएमएस के जरिए प्रदान की जाएगी. इस उद्देश्य के लिए आयोग ने हाल ही में लॉन्च किए गए ईसीआई नेट प्लेटफॉर्म पर एक विशेष आईटी मॉड्यूल विकसित किया है. यह नया प्लेटफॉर्म मौजूदा व्यवस्था की प्रक्रिया को पुनः संरचित कर कार्यप्रवाह को अधिक सहज और तेज़ बनायेगा. साथ ही डाक विभाग के एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस को ईसीआई नेट से जोड़ा जायेगा, ताकि इपिक का वितरण बिना किसी बाधा के हो सके. यह पूरी प्रक्रिया डेटा सुरक्षा बनाए रखते हुए सेवा गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगी. भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं को तेज़, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले चार महीनों में मतदाताओं और अन्य हितधारकों के हित में कई महत्त्वपूर्ण पहलें की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है