22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव

एसएस कॉलेज में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के मगध प्रक्षेत्र के निर्देश पर महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया.

जहानाबाद नगर. एसएस कॉलेज में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के मगध प्रक्षेत्र के निर्देश पर महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया. चुने गये पदाधिकारियों में संरक्षक के पद पर सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश प्रसाद, सचिव के पद पर प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव के पद पर प्रकाश रंजन एवं कोषाध्यक्ष के पद पर विवेकानंद कुमार शामिल रहे. सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने में पर्यवेक्षक के तौर पर रहे शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री रामजीवन पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही. विशेष कर संघ के सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि वो पूरे दमखम के साथ कर्मचारियों के जायज़ मांगों को सक्षम प्राधिकार के समक्ष रखेंगे और उसे निश्चित रूप से पूरा कराएंगे. प्रायः सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम का संचालन संघ के पूर्व सचिव नीरज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel