वंशी.
गंगापुर गांव में नल-जल बनाने वाले पीएचडी के मिस्त्री राहुल कुमार की करेंट लगने से मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही वंशी थाना प्रभारी अंकित कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि परासी थाना के अमरा गांव निवासी राहुल कुमार नल जल के पीएचडी के मिस्त्री था, जिसकी मौत बिजली की करेंट लगने से हो गयी. इस संबंध में गंगापुर निवासी मुरारी कुमार ने बताया कि शेरपुर पंचायत के गंगापुर वार्ड नंबर सात की घटना है.
वार्ड नंबर 7 में नल जल बंद रहने के कारण ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में अरवल जिला से पीएचडी विभाग के बिजली मिस्त्री राहुल कुमार को नल जल योजना को चालू करने भेजा गया था. बिजली मिस्त्री राहुल कुमार ने नल जल के पास पोल पर चढ़कर बिजली कनेक्शन चेक कर रहा था. इसी दौरान बिजली मिस्त्री को करेंट मार दी. बिजली मिस्त्री राहुल कुमार पोल से नीचे गिर पड़ा. आनन-फानन में वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणों ने शेरपुर गांव में निजी चिकित्सक भी इलाज के लिए पहुंचा, जहां चिकित्सक ने सरकारी अस्पताल में इलाज को लेकर भेजा. शेरपुर गांव से निकलते ही बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. जिसकी सूचना वंशी थाना प्रभारी को दी गयी. वंशी थाना प्रभारी अंकित कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. दुखद घटना के सूचना मिलते ही अनुआ पंचायत के मुखिया मनोज कुमार यादव समेत अन्य लोगों ने मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है