जहानाबाद. प्रदेश संघ के आवाह्न पर कारगिल चौक पर दूसरे दिन भी जिले के सभी आवासकर्मी धरनास्थल पर पहुंचे और सरकार के समक्ष अपनी मांगों को मनवाने के लिये विभिन्न वक्ताओं के द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखा गया. घोसी प्रखंड के लेखापाल सह प्रवक्ता रंधीर कुमार द्वारा बताया गया कि इस गूंगी-बहरी सरकार के समक्ष अपनी मांगों को विगत तीन दिनों से रख रहे हैं परंतु सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला है. हमलोग बहुत जल्द प्रदेश संघ के आह्वान पर पटना में संपूर्ण जिला पूरे जोर-शोर से धरना प्रदर्शन करने को प्रस्थान करेंगे और सरकार को अपनी जायज मांगों को मनवाने को मजबूर करेंगे. इसी कड़ी में धरनास्थल कारगिल चौक पर हम सभी आवासकर्मी मानव शृंखला बनाकर अपनी मांगों को रखा. साथ ही सरकार को मीडिया के माध्यम से अवगत कराना चाहा कि इस बार की लड़ाई आर या पार की होगी. जिला सचिव मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि आज जिस तरह मानव शृंखला बनाकर हमलोगों ने अपनी मांगों को रखने का प्रयास किया, ठीक उसी प्रकार प्रतिदिन विभिन्न तरीकों से अपनी मांगों को रखने के लिये सभी आवास कर्मी पूरे जोश-खरोश से तैयारी करेंगे और अपनी 16 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे. बैठक में राजद नेता अनिल कुमार वर्मा द्वारा धरनास्थल पर आकर सभी आवास कर्मियों का हौसला बढ़ाया और मांगों को सही बताया. बैठक में अमरजीत कुमार, शालिनी कुमारी, सिम्पल कुमारी वर्मा, उर्मिला कुमारी, निरंजन कुमार, ओंकार माधव, शारिक महमूद, ओमप्रकाश, ओंकार कुमार, संतोष कुमार, राजीवकांत पाण्डेय, राधे रमण, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है