जहानाबाद नगर. समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक का शुभारंभ महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र द्वारा डीएम, विभागीय पदाधिकारीगण, बैंकों के प्रतिनिधियों व लाभार्थियों के स्वागत से हुआ. इसके बाद उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम निर्धारित लक्ष्य 90 के विरुद्ध 90 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी, जिनमें से 77 को ऋण वितरण पूरा कर लिया गया है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना लक्ष्य 140 के विरुद्ध 121 लाभुकों को ऋण स्वीकृति दी गयी तथा 95 लाभुकों को अब तक ऋण वितरित किया जा चुका है. इस दौरान डीएम ने बैंकों को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत ऋण वितरण सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थी समय से अपने उद्यम का संचालन प्रारंभ कर सकें. बैठक में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना से जुड़े लाभार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया. डीएम ने उन्हें उद्योग विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है