जहानाबाद नगर. गृह रक्षावाहिनी व अग्निशमन सेवाएं, बिहार, पटना द्वारा स्वयंसेवी गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इसी क्रम मे जिले के लिए कुल 317 रिक्त पदों पर नामांकन के लिए 24090 आवेदनों की प्राप्ति हुई है. वरीय जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इन आवेदकों की शारीरिक दक्षता एवं साक्षमता जांच परीक्षा 19 जून से 12 जुलाई तक पुलिस केंद्र में आयोजित की जा रही है. इस संबंध में आज डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम प्लेक्स भवन में समीक्षा बैठक की गई. वरीय जिला समादेष्टा ने बताया कि उपस्थिति काउंटर प्रातः 3:30 बजे से प्रारंभ होगा. सुबह 7 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी की उपस्थिति स्वीकार नहीं की जायेगी. अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र में उल्लिखित समूह के अनुसार अनुक्रमांक तालिका संख्या-4 पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी. उपस्थित अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच, प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र मिलान किया जायेगा. निबंधन काउंटर पुलिस केंद्र के पश्चिमी छोर पर स्थापित रहेगा, जहां आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर एवं दस्तावेज जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. प्रत्येक चरण की निगरानी के लिए प्रतिनिधि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बायोमेट्रिक सत्यापन, वीडियोग्राफी, आरएफआईडी टैग एवं अन्य तकनीकी साधनों का प्रयोग कर पूर्ण पारदर्शिता रखी जा रही है. दौड़ में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो पंजीकृत हैं और जिन्हें पहचान जैकेट प्राप्त है. बिना अनुमति के दौड़ में शामिल होने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सफल अभ्यर्थियों की ही आगे की जांच यथा ऊंचाई, सीना माप, लंबी कूद एवं गोला फेंक में भागीदारी होगी. जांच में नेत्रदोष, रंग पहचान, श्रवण क्षमता, फ्लैट फुट, आदि मापदंडों को देखा जायेगा. वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) विनय कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार नामांकित हैं, जो आयोजन की निगरानी, पर्यवेक्षण एवं विधि-व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है