अरवल
. डीएम कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संदेश दिया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये व बिना किसी डर व भय के करें. योग्य नागरिकों का पंजीकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में महिला लिंगानुपात कम है. ऐसे में महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का बीएलओ. के माध्यम से सत्यापन कर, मृत पाए जाने पर नाम हटाने और आयु सुधार की जरूरत होने पर संशोधन करने का निदेश दिया.
मौके पर अपर समाहर्ता, जिला बंदोवस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के साथ अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है