जहानाबाद सदर.
सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बीस सूत्री के अध्यक्ष रंधीर कुमार एवं बृजेश कुमार भी उपस्थित हुए. बैठक में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी के नहीं उपस्थित होने पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जतायी तथा अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने की मांग किया, जिस पर बीडीओ ने दो पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, नल-जल योजना, राशन, बिजली, आंगनबाड़ी केंद्र की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. सदस्यों ने कई योजनाओं में सुधार लाने की मांग किया, जिस पर बीडीओ ने सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में सीओ स्नेहा सत्यम, समेत प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी एवं बीस सूत्री के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है