वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने रोहन नक्षत्र चढ़ते ही अपने खेत में धान के बिचड़े डालने के लिए जुट गए हैं. किसान सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रोहन नक्षत्र में धान के बिचड़े डालने से धान की फसल अच्छी होती है. उन्होंने बताया कि रोहन नक्षत्र में पइन-आहर में एक बूंद भी पानी नहीं है. किसान आसमान को निहार रहे हैं. रोहन नक्षत्र आते ही बीज भंडार तथा उर्वरक खाद विक्रेताओं के पास किसने की जमावडा लगना शुरू हो गया है. किसानों ने धान का बिचड़ा डालने के लिए खेत की जुताई कर तैयारी कर चुके हैं. अकरौंजा निवासी किसान नारायण शर्मा ने बताया कि रोहन नक्षत्र चढ़ते ही किसानों ने धान का बिचड़ा डालने में जुट गए हैं. कोचहसा रजवाहा नहर से चर्चित कोचहसा गांव के आहर पइन में एक बूंद भी पानी नहीं है जिससे किसान परेशान दिख रहे हैं. साधन संपन्न किसान रोहन नक्षत्र में धान के बिचड़े डालने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है