रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव में महिला संवाद करने गये वाहन कर्मी के साथ मारपीट किया गया. बताया जाता है कि महिला संवाद वाहन महिला संवाद करने के लिए मीरगंज गांव गया हुआ था. संवाद कराकर लौटने के दौरान वाहन चालक शौच करने खेत की तरफ चला गया तभी गाड़ी पर सवार एक कर्मी अशोक कुमार महिला संवाद वाहन को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया तभी मीरगंज गांव के समीप महिला संवाद वाहन एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रगड़ दिया. स्कॉर्पियो गाड़ी के रगड़ने से गुस्साए स्कार्पियो चालक ने गाड़ी चला रहे अशोक कुमार की पिटाई कर दी. हल्ला सुनकर गाड़ी के चालक ने डायल 112 पर फोन कर दिया. महिला संवाद वाहन के चालक ने बताया कि क्षति पूर्ति के रूप में स्कार्पियो चालक को पांच हजार रुपये भुगतान किया गया, तब जाकर स्कार्पियो चालक ने महिला संवाद वाहन को जाने दिया इसके बाद पुलिस महिला संवाद वाहन को अपने साथ थाने लेकर आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है