रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के रकसिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में कराया गया. इस मामले में घायल के बाबा ललन सिंह ने गांव के ही रंजन कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा पोता शौच के लिए बधार में गया था, तभी उपरोक्त लोग उसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट का घायल कर दिए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है