जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ पर मंगलवार की दोपहर बाद हुई फायरिंग के मामले में नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की जांच-पड़ताल में यह बात सामने आया है कि दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के लिखित शिकायत पर नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि 3 जून को करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मलहचक मोड़ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस को नगर थानाध्यक्ष ने निर्देशित करते हुए मलहचक मोड़ पहुंचने को कहा एवं घटना के सत्यापन को लेकर खुद भी वहां पहुंचे. पूछताछ के दौरान पता चला कि दो मोटरसाइकिल पर सवार करीब पांच लोग द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस दिनदहाड़े हथियार का प्रदर्शन करते हुए गोलीबारी कर दहशत कायम करने वाले असामाजिक तत्व की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है