रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर में गुरुवार की रात चार लोगों पर चाकू से किया गया जानलेवा हमला मामले में घायल रीता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. घायल महिला रीता देवी ने पुलिस को बताया कि 2 बजे रात्रि में जब हम लोग सोए हुए थे तभी आरोपी सोनू गुप्ता सहित चार लोग चाकू, पसुली लेकर मेरे घर में घुस गए और हम लोगों पर चाकू पसुली से वार करने लगे जिसमें मैं, मेरे पति ओमप्रकाश गुप्ता, बेटा राहुल गुप्ता और मेरी सास मालती देवी घायल हो गयी. उन लोगों ने हम लोगों को बिजली का करेंट लगाकर मारने की कोशिश की तो मेरा बेटा चेंजर से पूरे मकान का बिजली काट दिया तब जाकर हम लोगों का जान बची. हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे तो वे लोग भाग निकले. इस बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है