जहानाबाद नगर. तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है. आसमान से बरस रही आग लोगों को झुलसाने लगा है. गर्मी की प्रचंडता के कारण घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. जिलेवासियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है. पिछले दिनों से तेज धूप व तेज रफ्तार से चल रही गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है. तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को हलकान कर दिया है. दिन का तापमान इतना तल्ख हो गया है कि सड़क पर निकलने से लोग हिचक रहे हैं. जिले में पारा 41 डिग्री को पार कर चुका है. सोमवार को अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं चल रही गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया. इधर, हवा और तल्ख धूप चलने के कारण किसान भी चिंतित हैं. कड़ाके की धूप और गर्म हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है. आसमान आग उगल रहा है जिसकी तपिश से धरती पर लोग बेहाल हैं. सुबह के 10 बजते ही तेज धूप व भीषण गर्मी लोगों को इस कदर परेशान कर रहा है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है. इस दौरान धूप व गर्मी से बचने के उपाय करते लोग देखे जा रहे हैं. बुजुर्गों को गर्मियों में हीट स्ट्रोक की आशंका ज्यादा रहती है. जरूरी नहीं है कि उन्हें बाहर जाने पर ही हीट स्ट्रोक लगे. अक्सर उन्हें कई तरह की बीमारियां होती हैं, जिनके लिए उन्हें नियमित तौर पर दवाइयां खानी पड़ती है. डिमेंशिया या पार्किंसन जैसी बीमारी से ग्रसित कई बुजुर्गों को गर्मी का अहसास नहीं होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है