22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : नौ से की जायेगी इवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. ब

जहानाबाद नगर.

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी गयी कि जिले में इवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच नौ से 21 जून तक की जायेगी. यह कार्य प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से संध्या 7 बजे तक, अवकाश के दिनों में भी, ईवीएम वेयरहाउस (कोषागार के निकट) स्थित एफएलसी हॉल में किया जाएगा. वर्तमान में जिले में इसीआइएल के एम3 मॉडल की कुल 1697 बैलट यूनिट (बीयू-एस), 1411 कंट्रोल यूनिट (सीयूएस) एवं 1541 वीवीपैट उपलब्ध हैं. इन ईवीएम-वीवीपैट की जांच के लिए इसीआइएल के कुल 08 अभियंताओं की टीम (जिसमें एक टीम लीडर शामिल हैं) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एफएलसी कार्य की निगरानी के लिए एडीएम, विभागीय जांच, को पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है, जो वरिष्ठ नोडल पदाधिकारी के रूप में एफएलसी कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारी एवं पर्यवेक्षण का दायित्व निभाएंगे. बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आग्रह किया गया कि वे स्वयं अथवा अपने नामित प्रतिनिधियों के माध्यम से एफएलसी के दौरान उपस्थित थे. प्रतिनिधियों को एफएलसी हॉल में प्रवेश के लिए परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा. यदि किसी राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, सचिव की ओर से किसी अन्य व्यक्ति को नामित किया जाता है, तो उसका प्राधिकरण पत्र एवं दो-दो पासपोर्ट साइज छायाचित्र (फोटो) समय से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि उसे समय पर परिचय पत्र निर्गत किया जा सके. साथ ही सभी दलों से आग्रह किया गया कि वे विधानसभावार व मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं समन्वय सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel