घोसी. पूर्व विधायक राहुल कुमार ने शनिवार को गोपालगंज बाजार स्थित चंदन कुमार गुप्ता के असामयिक निधन की जानकारी पाकर उनके स्वजनों से मिल कर सांत्वना दिया. पूर्व विधायक राहुल कुमार ने गोपालगंज बाजार निवासी उत्तम कुमार गुप्ता के पुत्र चंदन कुमार गुप्ता के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. वहीं नंदना गांव जाकर रामभवन शर्मा के असामयिक निधन की जानकारी पाकर उनके स्वजनों से मिल कर सांत्वना दी. पूर्व विधायक ने बताया कि रामभवन शर्मा बड़े ही शालीन विचार के धनी व्यक्ति थे और वे हमारे अभिभावक थे. उनके निधन से मैं काफी आहत हूं और ऐसे व्यक्ति के निधन से हमारे गांव व समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है