घोसी.
रेफरल अस्पताल घोसी के प्रांगण में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज का शनिवार को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. आयोजित स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ देवेन्द्र प्रसाद द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डीपीएम खालिद अनवर, रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार, रेफरल अस्पताल घोसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमल कुमार झा, डॉ इम्त्याज आलम व अरविंद कुमार समेत कई लोग शामिल थे. इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सोशल मीडिया से बचने के नाटय कला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ देवेन्द्र प्रसाद ने पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सराहना की. इसके बाद पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सिविल सर्जन, प्राचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है