22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वभना ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा मातृ दिवस पर लगातार 206वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के वभना ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण व पौधों का पूजन कर किया गया.

जहानाबाद सदर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा मातृ दिवस पर लगातार 206वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के वभना ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण व पौधों का पूजन कर किया गया. इस पावन अवसर पर उपस्थित ठाकुरबाड़ी के महंत श्री श्री 108 मधुसूदन दास जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है, ठीक उसी प्रकार पौधे भी सभी जीव-जंतुओं, पशु-पक्षिओं का भरण-पोषण कर मां की भूमिका का निर्वहन करती है. वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है. पौधारोपण समय की मांग है, युग धर्म है. समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 10 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. पौधरोपण कार्यक्रम से युवाओं का जुड़ना पर्यावरण संरक्षण में एक सकारात्मक कदम है. मातृ दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए गौरव का क्षण है. पौधारोपण कार्यक्रम गायत्री परिवार के द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क चलाया जाता है. अभी तक जिले में लगभग 40 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है. यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को अनवरत चलता रहेगा, जब तक कि पर्यावरण संतुलित न हो जाये. इस अवसर पर प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के रंगेश कुमार, कौशल कुमार, विनोद कुमार, नवीन कुमार, अभिनव आनंद, गोपाल कुमार, श्यामसुंदर तिवारी एवं पान बाबू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel